प्रेग्नेंसी की खबर पर बोलीं करीना, मैं हां या ना नहीं कहूंगी, सही वक्त पर बताऊंगी
करीना कपूर की प्रेग्नेंसी को लेकर एक एंटरटेनमेंट पोर्टल द्वारा किए गए दावे के बाद करीना ने हाल ही में चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा था कि फिलहाल वो मां नहीं बनने जा रही हैं। साथ ही, मां बनने को लेकर चल रही खबरों पर चुटकी लेते हुए कहा कि इन खबरों ने मुझे एक्साइटेड कर दिया है। मेरे लंदन में पांच हिडन चिल्ड्रन हैं। करीना बोलीं- मैंने न तो हां कहा और ना ही ना...
एक एंटरटेनमेंट साइट से बातचीत में करीना ने कहा कि मैं इस तरह के रयूमर्स (अफवाहों) को माइंड नहीं करती। मैं हमेशा कहती रही हूं कि मैं भी एक दिन मां बनना चाहती हूं। तो इस तरह की अफवाहों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रेग्नेंसी को लेकर अभी मैं न तो हां कह सकती हूं और ना ही ना। सही समय आने पर सबको पता चल जाएगा। मैं कई बार कह चुकी हूं की मैं शादी के बाद भी काम करूंगी। मैंने शादी की और मैं अब भी काम कर रही हूं। मैं बता दूं कि जब भी मेरा बच्चा होगा उससे मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
2012 में हुई थी सैफ-करीना की शादी
- सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर, 2012 को 10 साल छोटी करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह रही हैं।
- 21 सितंबर, 1980 को मुंबई में जन्मी करीना का अफेयर लंबे समय तक शाहिद कपूर के साथ चला, लेकिन शाहिद से ब्रेकअप के बाद उन्होंने सैफ का दामन थामा जो शादी तक पहुंच गया।
- सैफ-करीना की जोड़ी को सैफीना के नाम से भी जाना जाता है। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म 'टशन' (2008) की शूटिंग के दौरान हुई थी।
- दोनों ने मीडिया के सामने कभी भी अपने रिश्ते को कबूलने से परहेज नहीं किया।
- बता दें कि सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता के दो बच्चे (बेटी सारा और बेटा इब्राहिम) हैं।
प्रेग्नेंसी की खबर पर बोलीं करीना, मैं हां या ना नहीं कहूंगी, सही वक्त पर बताऊंगी
Reviewed by silverscreenkhabri
on
7:40 AM
Rating:
Reviewed by silverscreenkhabri
on
7:40 AM
Rating:






Post a Comment