बिना शादी किए पापा बने तुषार, लेकिन इन 7 शादीशुदा स्टार्स के नहीं हुए बच्चे
सरोगेसी के जरिए 39 वर्षीय तुषार कपूर सिंगल पेरेंट बन गए हैं। तुषार की मानें तो बॉलीवुड कमिटमेंट्स में बिजी होने के कारण वे वाइफ को टाइम नहीं दे पाएंगे। इसलिए उन्होंने बिना शादी किए पिता बनने का फैसला किया है। वैसे, तुषार बिन शादी के पापा बन गए हैं, लेकिन ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनकी शादी के बावजूद भी बच्चे नहीं हैं। इन्हीं में से एक हैं जावेद अख्तर और शबाना आजमी। दोनों की शादी को 32 साल (1984) हो गए हैं, लेकिन इनकी कोई भी औलाद नहीं है। हालांकि, जावेद अख्तर, जोया और फरहान अख्तर के पिता हैं, जो उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी के बच्चे हैं।
बिना शादी किए पापा बने तुषार, लेकिन इन 7 शादीशुदा स्टार्स के नहीं हुए बच्चे
Reviewed by silverscreenkhabri
on
8:08 AM
Rating:
Post a Comment