Header AD

Post AD Top

Advertisement

Big B की पोती को मिस कर रहा आमिर का बेटा, रूठा तो जानें किसने मनाया

बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेस में दोस्ती आम बात है लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टारकिड्स भी एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं आमिर खान के बेटे आजाद राव खान और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की। दरअसल पिछले कुछ दिनों से आमिर के लाड़ले आजाद खुश नहीं हैं और वो किसी को मिस कर रहे हैं। आखिर किसे मिस कर रहे हैं आमिर के बेटे आजाद...

दरअसल, आमिर के चार साल के बेटे आजाद और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बेस्ट फ्रेंड हैं। आराध्या इन दिनों अपनी मम्मी के साथ न्यूयॉर्क में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। यही वजह है कि आजाद अब आराध्या को मिस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों मुंबई में आयोजित प्रो-कबड्डी लीग के दौरान आजाद ने अपनी मॉम किरण से पूछा-आराध्या कहां है? जब पता चला कि आराध्या यहां नहीं है तो आजाद रूठ से गए।

रूठे तो अमिताभ और रणबीर को पड़ा मनाना...

मैच के दौरान वहां मौजूद आराध्या के दादा अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर ने आजाद को मनाने के लिए उनके साथ फनी एक्टिविटी शुरू कर दी। जब लगा कि आजाद अब खेलने में बिजी हो चुके हैं तब कहीं जाकर अमिताभ और रणबीर ने राहत की सांस ली।











Big B की पोती को मिस कर रहा आमिर का बेटा, रूठा तो जानें किसने मनाया Big B की पोती को मिस कर रहा आमिर का बेटा, रूठा तो जानें किसने मनाया Reviewed by silverscreenkhabri on 7:50 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement