Header AD

Post AD Top

Advertisement

श्वेता बच्चन से लेकर रिद्धिमा कपूर तक, स्टार्स की ये बेटियां नहीं बनीं हीरोइन


अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने हाल ही में एक फेमस न्यूजपेपर के कॉलम में बताया कि आखिर वो क्यों एक्टिंग फील्ड में नहीं आईं। श्वेता के मुताबिक स्कूल के एक प्ले में मैंने हवाइयन गर्ल (हवाई द्वीप की लड़की) का किरदार निभाया था। लंबी रिहर्सल के बाद मैं बैकस्टेज यह किरदार निभाने को तैयार थी लेकिन नाटक के क्लाइमैक्स में मैं अपना शॉट भूल गई और वो मेरे लिए बेहद खराब एक्सपीरियंस रहा। वैसे, श्वेता एक ब्लॉगर हैं और उन्होने बतौर जर्नलिस्ट भी काम किया है। ये स्टार डॉटर्स भी रहीं फिल्मों से दूर...

श्वेता अकेली ऐसी स्टार डॉटर नहीं हैं, जो फिल्मी दुनिया का हिस्सा होने के बावजूद एक्ट्रेस नहीं बनीं। उनके अलावा रिद्धिमा साहनी, रिया कपूर, शाहीन भट्ट, सुजैन खान, सबा खान, आहना देओल और लैला खान और अलविरा अग्निहोत्री जैसी स्टार डॉटर्स ने भी एक्टिंग को छोड़कर दूसरा करियर चुना और अपनी अलग पहचान बनाई।

रिद्धिमा कपूर साहनी
ऋषि और नीतू कपूर की बड़ी बेटी और रणबीर कपूर की सिस्टर रिद्धिमा कपूर साहनी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। उनकी खुद की ज्वैलरी लाइन है। वे अपनी मां नीतू सिंह के साथ फोटोशूट भी करवा चुकी हैं। रिद्धिमा ने साल 2006 में अपने चाइल्डहुड फ्रेंड और बिजनेस मैन भारत साहनी से शादी की थी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम समारा है।











Source : Dainik Bhaskar
श्वेता बच्चन से लेकर रिद्धिमा कपूर तक, स्टार्स की ये बेटियां नहीं बनीं हीरोइन श्वेता बच्चन से लेकर रिद्धिमा कपूर तक, स्टार्स की ये बेटियां नहीं बनीं हीरोइन Reviewed by silverscreenkhabri on 8:59 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement