Header AD

Post AD Top

Advertisement

श्रीदेवी से कोंकणा तक, शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गईं ये 8 एक्ट्रेसेस !


टीवी एक्ट्रेस डिंपी गांगुली ने 20 जून को बेटी रियाना (Reanna) को जन्म दिया। गौरतलब है कि राहुल महाजन से अलग होने के करीब दो साल बाद 27 नवंबर, 2015 को डिंपी ने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी की थी। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आईं कि डिंपी, रोहित से शादी करने से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। दरअसल, जोड़ी की शादी के 7 महीने बाद ही बेटी का जन्म हुआ। इसी वजह से सोशल मीडिया पर डिंपी के शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की बातें सामने आई। हालांकि, डिंपी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात का जिक्र किया है कि रियाना प्री-मैच्योर बेबी है। वैसे, डिंपी से पहले ऐसी कई एक्ट्रेसेस जिन्होंने शादी से पहले प्रेग्नेंसी की खबरों से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं श्रीदेवी...

श्रीदेवी सिर्फ शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई बल्कि वो बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस रही जिन्होंने शादी से पहले अपने प्रेग्नेंट होने की बात मीडिया में अनाउंस की। उनका अफेयर बोनी कपूर के साथ चल रहा था। जब श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई तब बोनी कपूर शादीशुदा थे। बाद में उन्होंने अपनी पत्नी मोना कपूर (अर्जुन कपूर की मां) से तलाक लेकर साल 1996 में श्रीदेवी से शादी की। शादी के कुछ ही महीनों बाद श्रीदेवी ने जाह्नवी को जन्म दिया था।








श्रीदेवी से कोंकणा तक, शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गईं ये 8 एक्ट्रेसेस ! श्रीदेवी से कोंकणा तक, शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गईं ये 8 एक्ट्रेसेस ! Reviewed by silverscreenkhabri on 7:02 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement