18 की उम्र में हुई थी शादी, अब 3 बच्चों को अकेले पाल रहीं 'बेबी डॉल' की सिंगर
बेबी डॉल' फेम सिंगर कणिका कपूर ने एक बार फिर सनी लियोनी के साथ वापसी की हैं। फिल्म 'बेईमान लव' का पहला सॉन्ग 'हग मी' रिलीज हो गया।। वैसे, इससे पहले 'बेबी डॉल' और 'सुपर गर्ल फ्रॉम चाइना' में सनी ने एक्टिंग की थी और कणिका ने सिंगिंग की थी। कम ही लोग जानते होंगे कि कणिका के तीन बच्चे (दो बेटियां और एक बेटा) हैं और वे बतौर सिंगल मदर उन्हें पाल रही हैं। 1997 में कणिका जब 18 साल की थीं, तब उनकी शादी NRI बिजनेसमैन राज चंडोक से हुई थी और 2012 में उनका तलाक हो गया।
18 की उम्र में हुई थी शादी, अब 3 बच्चों को अकेले पाल रहीं 'बेबी डॉल' की सिंगर
Reviewed by silverscreenkhabri
on
7:56 AM
Rating:
Reviewed by silverscreenkhabri
on
7:56 AM
Rating:













Post a Comment