Header AD

Post AD Top

Advertisement

#Congrats: करीना और सैफ कर रहे हैं नन्हें KHAN के आने का इंतज़ार?

गपशप गली की मानें तो करीना कपूर को बधाई देने का वक्त गया है। दरअसल, फिल्मी गलियारों में तेज़ी से चर्चा है कि आखिरकार सैफ अली खान और करीना कपूर नन्हें खान साहब को घर लाने की तैयारी कर रहे हैं।  यही कारण है कि बेबो फिलहाल कोई फिल्में साइन नहीं कर रही हैं और सोनम कपूर के साथ शशांक घोष की वीरे की शादी निपटाने के बाद करीना कपूर फुलटाइम अपनी प्रेगनेंसी पर ध्यान देने वाली हैं। 

वैसे करीना के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें कई बार उड़ी हैं लेकिन हर बार उन्होंने नकार दिया है। इसलिए कहा नहीं जा सकता कि इस बार भी खबर सच्ची है या महज़ अफवाह। 


लेकिन एक सूत्र की मानें तो करीना कपूर को थोड़े दिन पहले ही एक गायनाकॉलोजी क्लीनिक पर देखा गया है और तब से अफवाहों ने ज़ोर पकड़ लिया है कि करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं। अगर ऐसा है तो उन्हें और सैफ अली खान को ढेर सारी बधाइयां।











#Congrats: करीना और सैफ कर रहे हैं नन्हें KHAN के आने का इंतज़ार? #Congrats: करीना और सैफ कर रहे हैं नन्हें KHAN के आने का इंतज़ार? Reviewed by silverscreenkhabri on 5:51 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement