Header AD

Post AD Top

Advertisement

OUCH.. सलमान खान से इन्होंने मांगी माफी.. या किया है जोरदार INSULT!

सलमान खान बॉलीवुड से सुपरस्टार हैं और फिलहाल ब्लॉकबस्टर हीरो। लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं कि फिल्म इंडस्ट्री का कोई कलाकार अपनी कला के लिए उनके सामने लगभग भीख मांगता नजर आए.. जी हां, सुपरहिट सिंगर अरिजित सिंह लगभग कुछ ऐसा ही करते नजर आए। फेसबुक पर अरिजित सिंह ने सलमान खान के नाम एक पोस्ट डाला है, जहां उन्होंने लगभग सलमान खान से प्लीज प्लीज करते हुए लिखा है कि उनका एक गाना सुल्तान में रहने दें.. उसे ना हटाया जाए।

इतना ही नहीं, बल्कि अरिजीत सिंह ने इस पोस्ट में कई बातों का खुलासा किया है। यह तो आप जानते ही होंगे कि एक अवार्ड फंक्शन के दौरान अरिजित और सलमान खान के बीच कुछ अनबन हुई थी, जिसके बाद सलमान खान ने अरिजित को अपनी फिल्मों से बैन कर दिया था। लेकिन आश्चर्य यह है कि जिस गाने का जिक्र अरिजित कर रहे हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो वह गाना अब खुद सलमान खान गाने वाले हैं। हम्मम.. वैसे सिर्फ अरिजित के साथ नहीं, बल्कि सलमान खान ऐसा कई सिंगर्स के साथ कर चुके हैं।  लिहाजा, अरिजित की यह पोस्ट.. माफी कम, व्यंग्य ज्यादा लग रही है।












OUCH.. सलमान खान से इन्होंने मांगी माफी.. या किया है जोरदार INSULT! OUCH.. सलमान खान से इन्होंने मांगी माफी.. या किया है जोरदार INSULT! Reviewed by silverscreenkhabri on 3:59 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement