Header AD

Post AD Top

Advertisement

सैफ अली खान ने किया कन्फर्म, प्रेग्नेंट हैं करीना, जानिए कब होगी डिलिवरी


सैफ अली खान ने पत्नी करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबर कन्फर्म कर दी है। एक लीडिंग एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा, "मेरी पत्नी और मैं यह अनाउंस करना चाहते हैं कि दिसंबर में हमारा पहला बच्चा आएगा। हम सभी वेलविशर्स की दुआओं और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। साथ ही प्रेस के डिस्क्रेशन और पेशेंस के लिए भी शुक्रिया।" जून में पहली बार आई थी मीडिया में खबर...

करीना की प्रेग्नेंसी की खबर पिछले महीने के शुरुआत से ही मीडिया में बनी हुई है। कहा जा रहा था कि करीना को साढ़े तीन महीने की प्रेग्नेंसी है। लेकिन तो करीना और ही उनके फैमिली मेंबर्स में से किसी ने इस बात की पुष्टि की थी। इस बारे में जब करीना के पिता रणधीर कपूर से बात की गई तो उन्होंने कहा था,‘मुझे इस बारे अभी तक उन्होंने कुछ नहीं बताया, मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आशा करता हूं कि ये सच हो।

2012 में हुई थी सैफ-करीना की शादी
- सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 को 10 साल छोटी करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह रही हैं

- 21 सितंबर, 1980 को मुंबई में जन्मी करीना का अफेयर लंबे समय तक शाहिद कपूर के साथ चला, लेकिन शाहिद से ब्रेकअप के बाद उन्होंने सैफ का दामन थामा जो शादी तक पहुंच गया

- सैफ-करीना की जोड़ी को सैफीना के नाम से भी जाना जाता है। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्‍म 'टशन'(2008) की शूटिंग के दौरान हुई थी। 

- दोनों ने मीडिया के सामने कभी भी अपने रिश्‍ते को कबूलने से परहेज नहीं किया।

बता दें कि सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता के दो बच्चे (बेटी)






सैफ अली खान ने किया कन्फर्म, प्रेग्नेंट हैं करीना, जानिए कब होगी डिलिवरी सैफ अली खान ने किया कन्फर्म, प्रेग्नेंट हैं करीना, जानिए कब होगी डिलिवरी Reviewed by silverscreenkhabri on 7:35 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement