Header AD

Post AD Top

Advertisement

...तो इस वजह से सोशल मीडिया पर आएंगी कैटरीना कैफ

सैफ अली खान, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ ने अभी तक सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी। लेकिन अब धीरे-धीरे इन्हें भी महसूस होने लगा है कि सोशल मीडिया भले ही इनकी पर्सनल च्वॉइस हो, लेकिन प्रोफेशनल फायदे के लिए महत्वपूर्ण है। कैटरीना कैफ इन स्टार्स में सबसे पहले अपने जन्मदिन पर यानी 16 जुलाई को सोशल मीडिया के तीनों प्रमुख प्लेटफॉर्म (फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम) से जुड़ेंगी।

सबसे पहले वे फेसबुक ज्वॉइन करेंगी और उस पर फैन्स को अपने बारे में बताएंगी। इसके बाद इंस्टाग्राम और फिर टि्वटर जॉइन करेंगी। सूत्रों के अनुसार, कैटरीना इन अकाउंट्स को अपने मैनेजर या डिजीटल टीम से ऑपरेट कराने की बजाय खुद हैंडल करेंगी।

क्या है वजह

कैटरीना की सितंबर में फिल्म "बार-बार देखो' रही है। वे सबसे पहले इसी का प्रमोशन सोशल मीडिया पर करेंगी। उनकी एक और फिल्म "जग्गा जासूस' की रिलीज डेट अभी तय नहीं है, लेकिन इसका प्रमोशन भी उनका प्रमुख उद्देश्य है। ऐसे में स्पष्ट है कि कैटरीना अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ही सोशल मीडिया से जुड़ रही हैं।

हालांकि, सूत्र कहते हैं कि इसके पीछे व्यक्तिगत कारण ही हैं। वे खुद अपने फैन्स से वह सब कहना चाहती हैं, जो अभी दूसरों के जरिए कहा जा रहा है। पहले कैटरीना कैफ सोशल मीडिया को लेकर आश्वस्त नहीं थीं। वे इसे भरोसेमंद नहीं मानती थीं, लेकिन अब वे इसे अपनी बात कहने का और अपने विचार फैन्स तक पहुंचाने का सबसे पावरफुल माध्यम मानने लगी हैं।

बन चुका है टेम्परेरी अकाउंट


कैटरीना के नाम से सोशल मीडिया पर एक टेम्परेरी अकाउंट बन चुका है। इसे एक ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रैंड ने बनाया था और वही इसे ऑपरेट करता था। कैटरीना इस ब्रैंड की एम्बेसडर थीं। वे इस अकाउंट पर कभी पर्सनली एक्टिव नहीं रहीं।







...तो इस वजह से सोशल मीडिया पर आएंगी कैटरीना कैफ ...तो इस वजह से सोशल मीडिया पर आएंगी कैटरीना कैफ Reviewed by silverscreenkhabri on 7:22 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement