Header AD

Post AD Top

Advertisement

Love Life पर बोलीं प्रियंका- संबंध हमेशा रहे, लेकिन मैं कभी डेट पर नहीं गई

हॉलीवुड में मिली सफलता से उत्साहित एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि हॉलीवुड की फिल्मों में काम करना मेरी खुशकिस्मती है। एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में एक्ट्रेस ने अपने प्रेम जीवन के बारे में भी खुलकर बातें की। प्रियंका ने कहा, "मैं कभी डेट पर नहीं गई। मैं हमेशा संबंध में रही। किसी के भी साथ अचानक डेट पर चले जाने की अवधारणा भारत में नहीं है। जब आप किसी के साथ रिश्ते में होते हैं तो आप एक दूसरे के प्रति जवाबदेह होते हैं, जबकि डेटिंग में जवाबदेही नहीं होती है। हे भगवान, मैं नहीं जानती हूं कि मैं कभी यह कर पाउंगी।" हॉलीवुड में एक्टिंग को लेकर भी बोलीं...



हॉलीवुड में एक्टिंग के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, "वहां का माहौल यहां से अलग है। हमारे देश के और भी कलाकारों को वहां काम करना चाहिए। वहां पर भारतीय कलाकारों को अच्छा ब्रेक मिल सकता है। जिससे उनकी पहचान फिल्म जगत में बनती है। हॉलीवुड में काम करना मेरे जीवन की बड़ी सफलता है। इससे मेरे करियर को नई दिशा मिली है।" मौजूदा समय में प्रियंका चोपड़ा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वे काफी अच्छे दौर से गुजर रही हैं। मगर अपनी पर्सनल लाइफ में वो फिलहाल सिंगल हैं।






Love Life पर बोलीं प्रियंका- संबंध हमेशा रहे, लेकिन मैं कभी डेट पर नहीं गई Love Life पर बोलीं प्रियंका- संबंध हमेशा रहे, लेकिन मैं कभी डेट पर नहीं गई Reviewed by silverscreenkhabri on 7:11 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement