अक्षय बोले- 'मैं आरव को एहसास नहीं होने देता कि वो स्टार का बेटा है'
अक्षय कुमार के पिता आर्मी में थे। अनुशासन में रहना अक्षय ने पिता से ही सीखा। ...और वे चाहते हैं कि उनका बेटा भी अनुशासित ज़िंदगी जिए। अक्षय रात के साढ़े नौ बजे ही सो जाते हैं। लेट नाइट पार्टीज में हिस्सा नहीं लेते। कभी, किसी फंक्शन में चले भी गए तो आधे घंटे में लौट आते हैं। बताते हैं- "ऐसे लाइफस्टाइल की वजह से मैं अब तक फिट हूं। दिल से चाहता हूं कि आरव ऐसी अनुशासित ज़िंदगी जिए, लेकिन आरव पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला है। अभी उसकी उम्र ही क्या है! यही समय है, जब बच्चे खेलते-कूदते हैं। नई-नई चीजें सीखते हैं।" यूं, पापा से मिली आज़ादी आरव एन्जॉय कर रहे हैं। हाल में वे श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की एक पार्टी में चिल करते नज़र आए थे।
खैर, अक्षय के लिए रिश्ते बहुत मायने रखते हैं, इसलिए उन्होंने आरव को बड़ों का सम्मान करने के लिए कहा है। इसके अलावा, ज़िंदगी में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने की पूरी छूट आरव को मिली हुई है। हाल में आरव ने जापानी मार्शल आर्ट स्पोर्ट कुडो ओकिनावा और गुजो रयू कराटे डो में `फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट' हासिल की है। अक्षय ने भी बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर करिअर शुरू करने से पहले मार्शल आर्ट्स की कड़ी ट्रेनिंग ली थी।
अक्षय कुमार बताते हैं, "हम दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता है। मैं उसे कभी एहसास नहीं होने देता कि वो किसी स्टार का बेटा है। आरव को एक्शन पसंद है, इसलिए कभी-कभी मेरी फिल्में देख लेता है। लेकिन इसके लिए अलग से कोई प्रेशर नहीं डाला गया है। लाइफ को लेकर भी यही थॉट है कि जिस तरह मैं रहता हूं, खाता-पीता हूं या मेरी जैसी बॉडी लैंग्वेज है, उसे कॉपी करने की जरूरत नहीं है। वह धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है, अपना रास्ता चुन ही लेगा। हां, मैं उसे ये जरूर बताता हूं कि क्या करना सही होगा और क्या नहीं!"
अक्षय बोले- 'मैं आरव को एहसास नहीं होने देता कि वो स्टार का बेटा है'
Reviewed by silverscreenkhabri
on
3:36 AM
Rating:

Post a Comment