Header AD

Post AD Top

बॉलीवुड में हुए 16 साल, फैमिली संग ऐसे बीता अभिषेक का बचपन

Advertisement
अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में 16 साल हो गए हैं। जे पी दत्ता के डायरेक्शन में बनी अभिषेक की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली। हालांकि, कहा जाता है कि यह साल 2000 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। 5 फरवरी 1976 को मुंबई में जन्मे अभिषेक के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि एक्टर होने के साथ-साथ वे प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर और टीवी प्रेजेंटर भी रह चुके हैं। बॉलीवुड में 16 साल होने पर क्या बोले अभिषेक...

फिल्म इंडस्ट्री में 16 साल गुजारने को लेकर अभिषेक ने कहा- मुझे अपने सपनों को साकार करने का मौका मिला है। मैं अपने काम और फैमिली से बेहद प्यार करता हूं और यही मेरी सफलता का मंत्र है।

अभिषेक के डांस से बिग बी को मिला 'खईके पान बनारसवाला' का आइडिया...
अक्सर आराध्या के साथ मस्ती के मूड में नजर आने वाले अभिषेक खुद भी बचपन में खूब शरारत किया करते थे। इंटरनेट पर ऐसी कई फोटोज मौजूद हैं, जिनमें उनकी शरारतों की झलक देखी जा सकती है। वैसे, अमिताभ बच्चन खुद भी एक बार इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि जब अभिषेक केवल 2 साल के थे तो घर में फनी डांस किया करते थे, जिससे उन्हें फिल्म 'डॉन' में 'खईके पान बनारसवाला...' परफॉर्म करने की प्रेरणा मिली।

बचपन में हो गई थी 'डिसलेक्सिया' बीमारी...

अभिषेक बच्चन आज भले ही फिट दिखते हों लेकिन बचपन में वे 'डिसलेक्सिया' (एक बीमारी) से पीड़ित थे। आमिर खान इस बीमारी पर एक फिल्म 'तारे जमीं पर' बना चुके हैं, जिसमें दर्शील सफारी ने इस बीमारी से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया था। इस बीमारी में अक्षरों को ठीक से पहचान पाने, शब्दों या नामों को याद रखने में मुश्किल होती है। इसके अलावा लिखने, पढ़ने बोलने में परेशानी के साथ ही याददाश्त भी कमजोर हो जाती है।

















Abhis



बॉलीवुड में हुए 16 साल, फैमिली संग ऐसे बीता अभिषेक का बचपन बॉलीवुड में हुए 16 साल, फैमिली संग ऐसे बीता अभिषेक का बचपन Reviewed by silverscreenkhabri on 12:57 AM Rating: 5

Post AD

Post AD