दीपिका बोलीं, 'मैं हॉलीवुड में खुद अपने कपड़े धोती थी'
दीपिका पादुकोण के साथ अब बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड के अनुभव भी जुड़ गए हैं। उन्होंने अपनी हॉलीवुड फिल्म के दौरान विदेश में बिताए समय को काफी एंजॉय किया। दीपिका ने एक मुलाकात में नयनदीप रक्षित के साथ अपने हॉलीवुड से जुड़े अनुभव शेयर किए।
आप जल्द हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसे कैसे देखती हैं?
यह वैसे ही है, जैसे कि मेरी जिंदगी में दूसरी चीजें हैं। बेशक, ये वो मुकाम नहीं है, जिसे मैं पाना चाहती हूं। ये बहुत ही सामान्य है। मुझे एक ऑफर आया। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी। अपना रोल अच्छा व अहम लगा। मैंने सोचा कि ये दिलचस्प अनुभव होगा। ऐसा नहीं था कि ओह! ये हॉलीवुड फिल्म है, इसलिए मैं ये जरूर करूं। एक बड़ा रोल निभा रही हैं आप।
क्या ऐसा कहा जा सकता है कि अन्य भारतीय सितारों के लिए भी हॉलीवुड के रास्ते खुल गए हैं?
हां, ऐसा कहा जा सकता है। मुझे पहले भी हॉलीवुड फिल्म के ऑफर मिले हैं, लेकिन तब मैं इनके लिए तैयार नहीं थी। किसी मौके को भुनाने से पहले आपको बहुत सारी चीजें देखनी पड़ती हैं। कोई भी रोल बड़ा या छोटा नहीं होता। कभी- कभी छोटा सा रोल भी आपको बहुत कुछ सिखा देता है। मैं लकी हूं कि मुझे हॉलीवुड फिल्म मंे मौका मिला। ये रोल के साइज की बात नहीं है, बल्कि अवसर की बात है।
हॉलीवुड की कोई ऐसी बात, जो आप यहां मिस करती हों?
यहां से दूर रहकर मैंने एक काम को काफी एंजॉय किया। मैं वहां अपने कपड़े खुद ही धोती थी। मैं ये काम सीरियस तरीके से करती हूं। वहां इस तरह का टाइमिंग शेड्यूल है कि आपको वीकेंड मनाने का मौका मिल जाता है। इस दौरान मैंने ग्रॉसरी शॉपिंग, खाना बनाना, कपड़े धोना जैसे तमाम काम खुद किए।
क्या हॉलीवुड और बॉलीवुड में कोई समानता नजर आती है?
दरअसल, दोनों में काफी समानताएं हैं। मैंने दोनों इंडस्ट्री में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं पाया। इससे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का कद पता चलता है। मुझे लगता है कि हम पिछले कई सालों से लगातार विकसित हो रहे हैं। हमारे यहां इंडिपेंडेंट प्रोड्यूसर सिस्टम था। फिर पिछले कुछ सालों में कई स्टूडियो आए। अब हम कई तरह की महिला केंद्रित फिल्मों को टच कर रहे हैं। स्टार्स एक साल में तीन अलग-अलग तरह की फिल्मों को करते हैं। मैं वहां चार महीने के लिए हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन वहां की टीम के साथ मेरा अनुभव यहां जैसा ही रहा।
क्या आप वहां किराए के अपार्टमेंट में रहती थीं?
हां, मैंने एक अपार्टमेंट किराए से लिया था। जब आपको लंबे समय तक घर से दूर रहना हो तो यही बेहतर होता है। मैं अपने फोटोफ्रेम्स, सांभर व रसम पाउडर और दूसरे मसाले साथ ले गई थी।
संभवत: यह पहला ऐसा साल होगा, जिसमें आपकी कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं होगी। बुरा तो लग रहा होगा?
हां, लेकिन मेरे लिए ‘XXX’ उन फिल्मों से अलग नहीं है, जो मैंने अब तक कीं। इसमें यही अंतर है कि ये पूरी तरह विदेश में शूट हुई। मैं हमेशा से फिल्म को उसका कंटेंट देखकर चुनती हूं। वही करती हूं, जो मुझे और मेरे कॅरिअर के लिए ठीक लगता है।
आप जल्द हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसे कैसे देखती हैं?
यह वैसे ही है, जैसे कि मेरी जिंदगी में दूसरी चीजें हैं। बेशक, ये वो मुकाम नहीं है, जिसे मैं पाना चाहती हूं। ये बहुत ही सामान्य है। मुझे एक ऑफर आया। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी। अपना रोल अच्छा व अहम लगा। मैंने सोचा कि ये दिलचस्प अनुभव होगा। ऐसा नहीं था कि ओह! ये हॉलीवुड फिल्म है, इसलिए मैं ये जरूर करूं। एक बड़ा रोल निभा रही हैं आप।
क्या ऐसा कहा जा सकता है कि अन्य भारतीय सितारों के लिए भी हॉलीवुड के रास्ते खुल गए हैं?
हां, ऐसा कहा जा सकता है। मुझे पहले भी हॉलीवुड फिल्म के ऑफर मिले हैं, लेकिन तब मैं इनके लिए तैयार नहीं थी। किसी मौके को भुनाने से पहले आपको बहुत सारी चीजें देखनी पड़ती हैं। कोई भी रोल बड़ा या छोटा नहीं होता। कभी- कभी छोटा सा रोल भी आपको बहुत कुछ सिखा देता है। मैं लकी हूं कि मुझे हॉलीवुड फिल्म मंे मौका मिला। ये रोल के साइज की बात नहीं है, बल्कि अवसर की बात है।
हॉलीवुड की कोई ऐसी बात, जो आप यहां मिस करती हों?
यहां से दूर रहकर मैंने एक काम को काफी एंजॉय किया। मैं वहां अपने कपड़े खुद ही धोती थी। मैं ये काम सीरियस तरीके से करती हूं। वहां इस तरह का टाइमिंग शेड्यूल है कि आपको वीकेंड मनाने का मौका मिल जाता है। इस दौरान मैंने ग्रॉसरी शॉपिंग, खाना बनाना, कपड़े धोना जैसे तमाम काम खुद किए।
क्या हॉलीवुड और बॉलीवुड में कोई समानता नजर आती है?
दरअसल, दोनों में काफी समानताएं हैं। मैंने दोनों इंडस्ट्री में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं पाया। इससे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का कद पता चलता है। मुझे लगता है कि हम पिछले कई सालों से लगातार विकसित हो रहे हैं। हमारे यहां इंडिपेंडेंट प्रोड्यूसर सिस्टम था। फिर पिछले कुछ सालों में कई स्टूडियो आए। अब हम कई तरह की महिला केंद्रित फिल्मों को टच कर रहे हैं। स्टार्स एक साल में तीन अलग-अलग तरह की फिल्मों को करते हैं। मैं वहां चार महीने के लिए हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन वहां की टीम के साथ मेरा अनुभव यहां जैसा ही रहा।
क्या आप वहां किराए के अपार्टमेंट में रहती थीं?
हां, मैंने एक अपार्टमेंट किराए से लिया था। जब आपको लंबे समय तक घर से दूर रहना हो तो यही बेहतर होता है। मैं अपने फोटोफ्रेम्स, सांभर व रसम पाउडर और दूसरे मसाले साथ ले गई थी।
संभवत: यह पहला ऐसा साल होगा, जिसमें आपकी कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं होगी। बुरा तो लग रहा होगा?
हां, लेकिन मेरे लिए ‘XXX’ उन फिल्मों से अलग नहीं है, जो मैंने अब तक कीं। इसमें यही अंतर है कि ये पूरी तरह विदेश में शूट हुई। मैं हमेशा से फिल्म को उसका कंटेंट देखकर चुनती हूं। वही करती हूं, जो मुझे और मेरे कॅरिअर के लिए ठीक लगता है।
दीपिका बोलीं, 'मैं हॉलीवुड में खुद अपने कपड़े धोती थी'
Reviewed by silverscreenkhabri
on
5:19 AM
Rating:
Post a Comment