शो के प्रीमियर पर इस अंदाज में नजर आए सलमान, स्नेहा और दूसरे सेलेब्स
मुंबई में शनिवार को डेजी शाह के प्ले 'एक और बेगम जान' का प्रीमियर रखा गया। सलमान खान, स्नेहा उलाल, सोहेल खान और दिगंगना सूर्यवंशी सहित कई सेलेब्स इस दौरान डेजी को सपोर्ट करने पहुंचे। इस दौरान सलमान और स्नेहा की क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिली। बता दें कि यह डेजी का पहला थिएटर शो है और इस दौरान वे कुछ नर्वस नजर आईं। रेप्ड वुमन कॉन्ट्रोवर्सी पर सलमान ने किया मीडिया को इग्नोर...
- इवेंट के दौरान सलमान ने मीडिया को कोई स्टेटमेंट नहीं दिया।
- जब उनसे पूछा गया कि वे रेप्ड वुमन वाले स्टेटमेंट पर माफी कब मांगेंगे तो उन्होंने मीडिया को घूरते हुए अपनी कार में बैठकर चलते बने।
- बता दें कि कुछ दिनों पहले सलमान ने एक स्टूडियो में मीडिया को इंटरव्यू दिया था।
- उन्होंने कहा था, ''जब सुल्तान की शूटिंग करते थे, तो छह घंटे उठा-पटक, उठा-पटक होता था। वह मेरे लिए काफी मुश्किल था। मुझे 120 किलो के पहलवान को 10 अलग-अलग एंगल से उठाना होता था।''
- ''इन छह से सात घंटे में मुझे उन्हें उठाकर और उन्हें मुझे उठाकर जमीन पर पटखनी देनी होती थी। रिंग में ऐसा एक बार नहीं, कई बार करना पड़ता था, ताकि रियल फाइट का फील आए।''
- ''शॉट के बाद जब मैं रिंग से बाहर निकलता था, मुझे रेप की शिकार महिला की तरह महसूस होता था। मैं सीधा नहीं चल पाता था।''
- इस पर जब विवाद हुआ तो सलमान के पिता ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से माफी मांगी। वहीं, खुद सलमान ने iifa अवॉर्ड्स के दौरान कहा था कि विवादों से दूर रहने के लिए उन्हें कम बोलने की जरूरत है। उनकी मूवी 'सुल्तान' इसी ईद पर रिलीज हो रही है।
शो के प्रीमियर पर इस अंदाज में नजर आए सलमान, स्नेहा और दूसरे सेलेब्स
Reviewed by silverscreenkhabri
on
12:19 AM
Rating:
Post a Comment