Header AD

Post AD Top

Advertisement

जब मुंबई की सड़कों पर शाहरुख-सलमान ने चलाई साइकिल

सलमान खान और शाहरुख खान का दोस्ताना अंदाज शुक्रवार तड़के बांद्रा की सड़कों पर देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने साइकिलिंग का मजा लिया। सुबह 5:30 बजे शाहरुख बेटे आर्यन के साथ सलमान के घर पहुंचे। गैलेक्सी अपार्टमेंट से तीनों ने साइकिलिंग शुरू की। रोड पर सलमान पापा कहते है बड़ा नाम करेगा... गाना गुनगुनाते नजर आए। फोटोग्राफर्स को देख तीनों ने पोज दिया। बाद में मन्नत के गेट पर सलमान ने शाहरुख और आर्यन को छोड़ा और अपनी कार से चले गए। साइकिलिंग एक्सपीरियंस ट्विटर पर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, "Bhai bhai on bike bike. No pollution…bhai says “Michael Lal Cylcle Lal.”
जब सलमान ने की शाहरुख की तारीफ...

हाल ही में यशराज फिल्म्स ने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सुल्तान' का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें वे शाहरुख की तारीफ करते दिख रहे हैं। दसअसल, जब आरफा (अनुष्का खान) को छेड़ने पर सुल्तान (सलमान खान) के कोच उन्हें कहते हैं कि, "खुद को शाहरुख खान समझे हे के?" इसपर सुल्तान जवाब देते हैं- "शाहरुख खान का मजाक मत उड़ाओ, मने बहुत पसंद है। जब वो लड़की की आंख में आंख डालके देखे हे न, तो अंधी लड़की भी पट जावे हे।" बता दें, अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी 'सुल्तान' 6 जुलाई को रिलीज होगी।







जब मुंबई की सड़कों पर शाहरुख-सलमान ने चलाई साइकिल जब मुंबई की सड़कों पर शाहरुख-सलमान ने चलाई साइकिल Reviewed by silverscreenkhabri on 5:36 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement