Oppss.. दीपिका पादुकोण के साथ फिर वही हुआ.. जो नहीं होना था!
आईफा 2016 में यदि किसी एक्ट्रेस का बोलबाला है.. तो वो हैं दीपिका पादुकोण। प्रेस कांफ्रेस से लेकर ग्रीन कार्पेट तक दीपिका के लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। खासकर ग्रीन कार्पेट पर जब दीपिका ब्लैक गाउन में एंट्री मारी तो सभी की निगाहें उन पर थम गईं। ब्लैक गाउन में दीपिका बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। लेकिन लेकिन लेकिन.... बता दें, कुछ ऐसे ही आउटफिट में दो साल पहले करीना कपूर भी आईफा में ही दिखीं थीं। नीचे दी तस्वीर में आप दोनों गाउन की समानता देख सकते हैं
खैर, यह पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण के साथ ऊप्स मोमेंट हो गया हो। बल्कि दर्जनों बार दीपिका को हॉलीवुड से स्टाइल कॉपी करते देखा गया है। जबकि कई बार कंगना रनौत, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन से भी उनके आउटफिट मैच हो चुके हैं। बहरहाल, कोई शक नहीं कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और बेहद खूबसूरत हैं। जहां तक अदाकारी की बात है कि दीपिका को फिलहाल कोई टक्कर नहीं दे सकता। लेकिन फिर भी दीपिका.. आउटफिट कॉपी.. Oppss..
खैर, यह पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण के साथ ऊप्स मोमेंट हो गया हो। बल्कि दर्जनों बार दीपिका को हॉलीवुड से स्टाइल कॉपी करते देखा गया है। जबकि कई बार कंगना रनौत, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन से भी उनके आउटफिट मैच हो चुके हैं। बहरहाल, कोई शक नहीं कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और बेहद खूबसूरत हैं। जहां तक अदाकारी की बात है कि दीपिका को फिलहाल कोई टक्कर नहीं दे सकता। लेकिन फिर भी दीपिका.. आउटफिट कॉपी.. Oppss..
Oppss.. दीपिका पादुकोण के साथ फिर वही हुआ.. जो नहीं होना था!
Reviewed by silverscreenkhabri
on
10:51 PM
Rating:
Reviewed by silverscreenkhabri
on
10:51 PM
Rating:
















Post a Comment