जब सलमान की 'बहन' ने इस एक्ट्रेस को जड़ दिया तमाचा, जानें क्या थी वजह
बॉलीवुड में यह चर्चा आम है कि सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा और पुलकित के अलग होने की वजह यामी गौतम हैं। यामी फिल्म 'सनम रे' में पुलकित की को-स्टार थीं और यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं। खबर है कि इसी वजह से पुलकित और श्वेता के बीच दूरियां बढ़ीं और पिछले 8 महीने से दोनों अलग रह रहे हैं। शूटिंग के दौरान श्वेता ने यामी को जड़ा था तमाचा...
- एक पॉपुलर वेबसाइट के मुताबिक फिल्म 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान जब पुलकित और यामी शिमला में थे तो उनके साथ श्वेता भी वहीं थीं।
- श्वेता ने नोटिस किया कि पुलकित और यामी के बीच जरूर कुछ न कुछ है। यहां तक कि तीनों जिम भी साथ ही जाते थे।
- एक दिन श्वेता का जिम में यामी से सामना हो गया और दोनों में गर्मागर्म बहस शुरू हो गई।
- यामी ने भी श्वेता को करारा जवाब देते हुए कहा- 'तुम्हें क्या लगता है मैं तुम्हारे पति को तुमसे दूर कर दूंगी।'
- दोनों के बीच बढ़ती बहस में श्वेता ने गुस्से में आकर यामी को तमाचा जड़ दिया। हालांकि यामी पीछे हट गईं और उन्हें वह थप्पड़ नहीं लगा।
- इसके बाद श्वेता ने यामी को गेट आउट कहते हुए जिम से बाहर चले जाने को कहा।
'जुनूनियत' में दोनों साथ नजर आएंगे...
यामी गौतम फिल्म 'जुनूनियत' में एक बार फिर पुलकित के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म में यामी काफी बोल्ड लुक में हैं। फिल्म में ऋषिता भट्ट का भी अहम किरदार है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज हो चुकी है।
जब सलमान की 'बहन' ने इस एक्ट्रेस को जड़ दिया तमाचा, जानें क्या थी वजह
Reviewed by silverscreenkhabri
on
6:11 AM
Rating:
Reviewed by silverscreenkhabri
on
6:11 AM
Rating:









Post a Comment