Header AD

Post AD Top

Advertisement

अक्षय कुमार की बेस्ट फ्रेंड..तस्वीरें भी शानदार...परफेक्ट कपल!

अक्षय कुमार आजकल ट्विंकल खन्ना, आरव और नितारा के साथ छुट्टियां मनाने में बिजी तो है हीं साथ ही अक्षय कुमार की बेस्ट फ्रेंडभी इन दिनों छुट्टियां बिताने में काफी बिजी है। दोनों ने इसी साल शादी भी की है।  हम बात कर रहे हैं असिन और राहुल शर्मा की असिन और राहुल ने ते इसी साल शादी भी की थी और अक्षय कुमार ने ही दोनों की शादी भी करवाई भी थी। राहुल शर्मा अक्षय कुमार के भी काफी अच्छे दोस्त हैं और असिन भी अक्षय कुमार की बेस्ट फ्रेंड में से एक हैं। 


अक्षय कुमार और राहुल शर्मा की साथ में तस्वीर भी असिन ने कुछ दिनों पहले डाली थी।इस कपल की वेकेशन की तस्वीरें देखकर हमें तो पक्का यकीन है की आपका भी एक लंबी छुट्टी पर जाने का मन कर जाएगा। आपको बता दें की राहुल शर्मा जहां माइक्रोमैक्स के को फाउंडर हैं वहीं असिन फिलहाल फिल्मों से ब्रेक ले चुकी हैं। फिलहाल आगे की स्लाइड्स पर देखिए असिन और राहुल शर्मा की कुछ तस्वीरें। कुछ इस अंदाज में ये कपल छुट्टियां मनाने में व्यस्त हैं।







अक्षय कुमार की बेस्ट फ्रेंड..तस्वीरें भी शानदार...परफेक्ट कपल! अक्षय कुमार की बेस्ट फ्रेंड..तस्वीरें भी शानदार...परफेक्ट कपल! Reviewed by silverscreenkhabri on 5:24 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement