अवॉर्ड सेरेमनी में बोल्ड लुक में दिखी 'जमाई राजा' की ये एक्ट्रेस
यहां गुरुवार रात ऑर्गनाइज 9वें ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स 2016 में कई टीवी एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में दिखाई दीं। इवेंट के लिए 'जमाई राजा' फेम एक्ट्रेस निया शर्मा ने बोल्ड आउटफिट चुना। उन्होंने स्लीवलेस, डीपनेक मेटेलिक साइटकट स्टाइल गाउन पहन रखा था। रेड कारपेट पर निया के बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। निया की यह ड्रेस डिजाइनर शाहिद आमिर ने डिजाइन की थी।
फंक्शन में निया शर्मा के अलावा हिना खान, जिया मानिक, क्रिस्टल डिसूजा, करन पटेल, गौहर खान, दीपिका सेमसन, करण ट्रेकर समेत कई टीवी स्टार्स इवेंट में शामिल हुए। मलाइका अरोड़ा और शमिता शेट्टी भी इस अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूद रहीं।
फंक्शन में निया शर्मा के अलावा हिना खान, जिया मानिक, क्रिस्टल डिसूजा, करन पटेल, गौहर खान, दीपिका सेमसन, करण ट्रेकर समेत कई टीवी स्टार्स इवेंट में शामिल हुए। मलाइका अरोड़ा और शमिता शेट्टी भी इस अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूद रहीं।
अवॉर्ड सेरेमनी में बोल्ड लुक में दिखी 'जमाई राजा' की ये एक्ट्रेस
Reviewed by bollywoodkhabri
on
1:52 AM
Rating:
Reviewed by bollywoodkhabri
on
1:52 AM
Rating:





Post a Comment