Header AD

Post AD Top

Advertisement

रेप्ड वुमन कमेंटः सलमान ने आयोग को भेजा जवाब, 9 दिन बाद भी नहीं मांगी माफी

सलमान खान ने अपने विवादित 'रेप्ड वुमन' बयान पर नेशनल वुमन कमीशन को जवाब भेज दिया है। कमीशन की चेयरपर्सन ललिता कुमार मंगलम ने जवाब मिलने की बात कन्फर्म की है। उन्होंने कहा, ''सलमान के जवाब से कतई नहीं लगता कि उन्होंने माफी मांगी है।'' अपने कमेंट से उठे विवाद के 9 दिन बाद सलमान को महाराष्ट्र वुमन कमीशन के सामने भी पेश होना था। लेकिन यहां भी उन्होंने वकील के जरिए लेटर भेजकर दोहरी सुनवाई पर ही सवाल उठा दिए। बता दें कि सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'सुल्तान' की शूटिंग के दौरान पहलवान को उठाने के बाद उन्हें किसी रेप्ड वुमन जैसा महसूस होता था। कमीशन ने भेजा था नोटिस...


- ईद पर रिलीज हो रही मूवीसुल्तानके प्रमोशनल इवेंट में सलमान ने रेप विक्टिम जैसा महसूस किए जाने को लेकर कमेंट किया था।
- इसके लिए देशभर में उनकी आलोचना हुई थी। नेशनल कमीशन फॉर वुमन ने भी सलमान को नोटिस भेजा था। एक्टर को आज कमीशन के सामने पेश होकर जवाब देना था। 
- हालांकि, आईफा अवॉर्ड सेरेमनी से लौटे सलमान खुद कमीशन के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने अपने वकील के जरिए ये जवाब भेजा।


नेशनल वुमन कमीशन की चेयरपर्सन ने क्या कहा?

- एनसीडब्लू की चेयरपर्सन ललिता कुमार मंगलम ने एक चैनल से कहा, "हां, हमें सलमान की तरफ से जवाब मिला है। हम इस पर विचार कर रहे हैं।
- "इसके बाद हम फैसला करेंगे कि इस पर क्या करना चाहिए। उनके जवाब से ऐसा नहीं लगता कि वो माफी मांग रहे हैं।"


7 जुलाई को महाराष्ट्र वुमन कमीशन के सामने पेशी

- महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रेसिडेंट विजया राहतकर ने बुधवार को कहा, “हमारे ऑफिस में सलमान के कमेंट मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है।''
- “सलमान की ओर से 28 को एक लेटर भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि नेशनल वुमन कमीशन में इस मामले की सुनवाई चल रही है। इसलिए दोहरी सुनवाई नहीं होना चाहिए।
- “लेकिन हम बताना चाहते हैं कि दोनों के पास पावर है। यहां भी सुनवाई चल सकती है। उनकी दलीलों में तथ्य नहीं हैं।''
- “उन्हें आदेश दिया गया है कि सात जुलाई को खुद वकील के साथ ऑफिस में पेश हों। जो भी कहना है उसे एफिडेविट के साथ कहें।''
- “डीएसके लीगल की ओर से लेटर भेजा गया है जबकि आयोग एफिडेविट ही स्वीकार करता है।''


9 दिन पहले किस बयान पर हुआ था विवाद?

- सलमान खान ने कुछ दिन पहले एक स्टूडियो में मीडिया को इंटरव्यू दिया था।
- उन्होंने कहा था, ''जब सुल्तान की शूटिंग करते थे, तो छह घंटे उठा-पटक, उठा-पटक होता था। वह मेरे लिए काफी मुश्किल था। मुझे 120 किलो के पहलवान को 10 अलग-अलग एंगल से उठाना होता था।''
- ''इन छह से सात घंटे में मुझे उन्हें उठाकर और उन्हें मुझे उठाकर जमीन पर पटखनी देनी होती थी। रिंग में ऐसा एक बार नहीं, कई बार करना पड़ता था, ताकि रियल फाइट का फील आए।''
- ''शॉट के बाद जब मैं रिंग से बाहर निकलता था, मुझे रेप की शिकार महिला की तरह महसूस होता था। मैं सीधा नहीं चल पाता था।''


इंटरव्यू के दौरान गलती का अहसास होने के बाद सलमान ने ये कहा था

- सलमान को इंटरव्यू के दौरान गलती का अहसास हो गया था।
- उन्होंने रेप्ड वुमन जैसा फील होने का कमेंट करने के तुरंत बाद कहा था- "मुझे नहीं लगता कि यह कहना चाहिए..."
- इतना कहकर उन्हें सेकंड भर का पॉज लिया और फिर इंटरव्यू आगे कन्टीन्यू किया। 
- हालांकि, उनके भाई अरबाज खान ने कहा है कि जब सलमान को महसूस होगा, तब वे माफी मांग लेंगे।

विवाद बढ़ने पर क्या बोले सलमान?

- सलमान इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) के 17th एडिशन से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट के लिए हाल ही में मैड्रिड में थे। 
- फैन्स से जब सलमान को घेर लिया तो उन्होंने कहा, ''मैं अापका ज्यादा वक्त नहीं लूंगा। कम शब्दों में अपनी बात कहूंगा। मेरे लिए यही बेहतर है कि मैं कम बोलूं।'' 
- इसके बाद फैन्स और साथी बॉलीवुड स्टार्स मुस्कुराने लगे।

निर्भया की मां और जयपुर की रेप विक्टिम ने उठाए थे सवाल

- इससे पहले निर्भया की मां ने कहा था, ''अगर वे (सलमान) मेरी बेटी से मिले होते तो उन्हें पता चलता कि रेप विक्टिम की क्या हालत होती है? वे अच्छे एक्टर होंगे। लेकिन उनके ऐसे बयान से समाज में गलत संदेश जाएगा।''
- जयपुर की 31 साल की रेप विक्टिम रश्मि (बदला हुआ नाम ) ने कहा, "सलमान, क्या आपने उस दर्द को जाना है, जिसमें शारीरिक से ज्यादा भावनात्मक जख्म मिलते हैं ? ऐसी बेइज्जती, जिसमें आपका कोई कसूर नहीं होता, लेकिन उसका दर्द आपको जिंदगी भर चैन की एक सांस नसीब नहीं होने देता।"

सलमान की ओर से सलीम ने मांगी थी माफी

- पिता सलीम खान ने ट्वीट कर कहा था- ''सलमान ने जो कहा, वो गलत है। उन्होंने यह बात उदाहरण के तौर पर कही थी। इसका इंटेंशन गलत नहीं था।''

- ''फिर भी सलमान के परिवार, फैन्स और दोस्तों की ओर से मैं माफी मांगता हूं। इंसान गलती करता है और भगवान माफ कर देता है। इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर इस गलती पर फोकस करें।''
रेप्ड वुमन कमेंटः सलमान ने आयोग को भेजा जवाब, 9 दिन बाद भी नहीं मांगी माफी रेप्ड वुमन कमेंटः सलमान ने आयोग को भेजा जवाब, 9 दिन बाद भी नहीं मांगी माफी Reviewed by silverscreenkhabri on 8:56 AM Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement